वेजाइना को टाइट करने के लिए ये 3 एक्सरसाइज रोजाना करें
अगर आपको भी वेजाइना के लूज होने के कारण यूरिनरी इनकंटीनेंस की समस्या हो रही है तो इन 3 एक्सरसाइज को रोजाना करें।
बढ़ती उम्र के साथ वेजाइना अपनी लोच खोना शुरू कर देती है। हालांकि कुछ लोगों को मनाना है कि ऐसा बहुत ज्यादा सेक्शुअल रिलेशनशीप के कारण होता है लेकिन यह बिल्कुल भी सही नही हैं। कुछ अन्य कारक हैं जो इसकी टाइटनेस को प्रभावित कर सकते हैं। डिलीवरी वेजाइना में स्ट्रेच के सबसे आम कारणों में से एक है। साथ ही मेनोपॉज और इसके परिणामस्वरूप हार्मोन के लेवल में गिरावट भी आपकी वेजाइना को पहले की तुलना में ढीला बना सकता है। वेजाइना में ढीलेपन के चलते महिलाओं में यूरिनरी इनकंटीनेंस की समस्या हो सकती है।
अगर आप भी वेजाइना को टाइट करना चाहती हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको कुछ ऐसी एक्सरसाइज के बारे में बता रहे हैं जो वेजाइना को टाइट करने में आपकी मदद कर सकती हैं। इन एक्सरसाइज के बारे में हमें फिटनेस एक्सपर्ट टीना चौधरी बता रही हैं।
टीना चौधरी जी का कहना है कि ''वेजाइना को टाइट बनाने के लिए बटरफ्लाई एक्सरसाइज काफी मददगार होती है। इसके अलावा सिंपल स्कावट्स भी आपके लिए मददगार हो सकती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि बॉडी के हर अंग में मसल्स होती हैं। जब हम एक्सरसाइज करते हैं तो उसे अंग का फैट कम होता है और उसमें टाइटनेस आती है।''
कीगल एक्सरसाइज
अगर आप पहले से ही बहुत अधिक एक्सरसाइज करती हैं तो आप जानती हैं कि स्क्वाट कितनी असरदार एक्सरसाइज हैं। इसमें आपके अधिकांश प्रमुख मसल्स ग्रुप शामिल होते हैं जो आपकी पेल्विक मसल्स के लिए विशेष रूप से प्रभावी होते हैं। सही तरीके से स्क्वाट करने के लिए, अपने पैरों को अपने हिप्स की चौड़ाई में खोलकर खड़ी हो जाएं और उन्हें अपने शरीर से 30 डिग्री के कोण पर थोड़ा मोड़ें। अपनी रीढ़ को सीधा रखते हुए धीरे-धीरे ऐसे बैठें जैसे आपके नीचे किसी कुर्सी पर बैठी हैं।
जब आप सीधा ऊपर की ओर जाती हैं तो अपनी एड़ी से ऊपर की ओर धक्का देना याद रखें। जब सही तरीके से किया जाता है, तो स्क्वाट वास्तव में आपके घुटनों और पीठ को मजबूत कर सकता है, जिससे उन्हें चोट लगने से बचाया जा सकता है। स्क्वाट भी उन कुछ एक्सरसाइज में से एक है जिससे आपके पूरे शरीर की एक्सरसाइज हो जाती हैं। वेजाइना में टाइटनेस आने के साथ, आपके हिप्स और पेट भी टाइट हो जाता है।
चाइल्ड पोज
चाइल्ड पोज करने के लिए मैट पर घुटनों को मोड़कर बैठ जाएं। फिर मैट की चौड़ाई जितना घुटनों को फैलाएं, पैर के ऊपरी भाग को फ्लोर पर रखें और अंगूठे से छूएं। अपनी नाभि को अपनी थाइस के बीच लाएं और सिर को फ्लोर पर। अपने हाथ ऐसे फैलाएं कि हथेली फ्लोर की ओर रहे। योग के परिणाम दिखने में थोड़ा समय लगता है, इसलिए हिम्मत न हारें।
इन 3 एक्सरसाइज की मदद से आप भी अपनी वेजाइना को टाइट कर सकती हैं। फिटनेस से जुड़ी और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।




Comments
Post a Comment